Festim 2k16 – 27 November 2016

आज 27 नवम्बर 2016 को आशाएँ फाउंडेशन ने आधिकारिक तौर पर अपना प्रथम वर्ष पूर्ण किया। जिसे एक वार्षिक उत्सव के रूम में मनाया गया।

फेस्टिम – इस शब्द का अंग्रेजी अर्थ होता है Celebration और

हिंदी अर्थ होता हे जशन ठीक उसी प्रकार फेस्टिम 2के16 आशाएँ फाउंडेशन के प्रथम वर्षगांठ का जशन है।

फेस्टिम 2के16 का आयोजन ड्रीम वैली कॉलेज, सिठौली ग्वालियर (म.प्र)   में किया गया।

फेस्टिम 2के16 में आशाएँ फाउंडेशन में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों ने अत्यन्त उत्साह के साथ मंच पर एक से बढ़कर एक गायन एवम नृत्य प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों को हार्दिक अभिनंदन।
और ड्रीम वैली कॉलेज, सिठौली को मुख्यय रूप से धन्यवाद।

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: